Chhattisgarh-चुनाव ट्रेनिंग के दौरान शिक्षक ने कलेक्टर से की वेतन की मांग,कलेक्टर ने कर दिया सस्पेंड,FIR

Shri Mi
1 Min Read

शिक्षक (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,कोरिया।चुनाव ट्रेनिंग के दौरान एक पंचायत व्याख्याता को कलेक्टर से तनख्वाह की मांग करना भारी पड़ गया।जिसके बाद कलेक्टर ने ना सिर्फ उसे निलंबित किया बल्कि एफ आई आर के निर्देश भी दिए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के सेंट जोसेफ स्कूल में लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग जारी थी। तभी शिक्षक पंचायत छत्तीसगढ़ संघ के जिला उपाध्यक्ष और व्याख्याता सुरेंद्र जायसवाल ने कलेक्टर से मांग की उनके संघ के शिक्षक संवर्ग को हर महीने की तनख्वाह राशि का आवंटन होने के बाद भी समय पर तनख्वाह नहीं मिल पाती।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने ऐसा करते हुए प्रशिक्षण को लेकर विरोध किया और बहस की। जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर विलास संदीपन भोसकर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उसके खिलाफ f.i.r. के निर्देश दिए। मौके पर मौजूद पुलिस जवान शिक्षक को सिटी कोतवाली लेकर पहुंचे।जहां आरआई ने उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई।

यह भी पढे-Chhattisgarh-अजीत जोगी इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव,अमित जोगी ने दिए संकेत

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close