सीआरपीएफ ने बांटे सामान एवं खेल सामाग्री,जनता के बीच बेहतर तालमेल कि संभावना-यादव

Shri Mi
1 Min Read
रामानुजगंज (पृथ्वीलाल केशरी ) सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ 62 बटालियन के द्वारा स्थानीय लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में ग्राम पंचायतों में कनकपुर,लुर्गी, भंवरमाल,पुरानीडीह,पुरुषोत्तमपुर,नगरा आराआगाही,चंद्रनगर,चीनिया के सैकड़ों ग्रामीणों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को कंबल,मच्छरदानी,बर्तन,बालीबाल,फुटबॉल,क्रिकेट किट,हैंड बाल,कैरम बोर्ड,डंबल,फ्लाईंग डिक्स,बाटा गया। सीआरपीएफ 62 वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर डिप्टी कमांडेंट आर.पी.यादव के मुख्य अतिथि के रूप में कम्पनी कमांडर संजय कुमार राय,उप निरीक्षक रामलाल,सहायक उपनिरीक्षक सुदर्शन दास,हाकिम टोपनो,राघवेंद्र सिंह संजय कुमार यादव,सीआरपीएफ ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर सामाग्री का वितरण किया गया।
सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट आर.पी.यादव ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सीआरपीएफ और जनता के बीच बेहतर तालमेल बनाना है,जिससे आम जनता बेझिझक सीआरपीएफ से संपर्क करके हमारी सहयोग करे। कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close