कवर्धा के एक ही गांव से 10 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन,खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर शुभकामनाएं

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।
वन एवं खाद्य मंत्री मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी के 10 बच्चों का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि यह बच्चों की मेहनत-लगन का परिणाम है, जिसके फलस्वरूप एक ही स्कूल के दस बच्चों का चयन हुआ है। इसके लिए बच्चों के शिक्षक और पालकगण भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हमारे प्रदेश के शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे प्रगति को रेखांकित करता है। निश्चित ही यह बच्चे हमारे प्रदेश ही नहीं, देश का नाम रोशन करेंगे।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उल्लेखनीय है कि कवर्धा जिले के एक छोटे से गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला खैरातुलसी से नवोदय विद्यालय उड़ियाकला कबीरधाम के लिए चयनित बच्चों में रोशनी, नंदिनी, आर्य, सुनील यादव, तेजश्वी तुषार, सुधा यादव, पुष्पराज, मधु, सुकृति एवं चांदनी शामिल हैं। नवोदय विद्यालय के लिए कवर्धा जिले से 80 बच्चों का चयन किया गया है। इनमें से 60 बच्चें ग्रामीण क्षेत्र से तथा 20 बच्चें शहरी क्षेत्र से है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close