घूस लेते ट्रेफिक एएसआई और कांस्टेबल का वीडियो वायरल, एसपी ने दोनों को किया सस्पेंड

Shri Mi

sp abhishek meena,chhattisgarh police,bialspur,suspend ,asi,निलंबित,कांकेर,दो सहायक शिक्षक (एल.बी),कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल चौहान,प्रशिक्षण,लोकसभा निर्वाचन,मतदान दल,,चुनाव प्रशिक्षण,नदारतमतदान अधिकारी निलंबित, (पंचायत) केशव राम साहू,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रोबा,विकासखण्ड फिंगेश्वर ,निर्वाचन कार्य,लापरवाही,निलंबित ,विधानसभा चुनाव,chhattisgarh,election,news,सहायक अभियंता कमलेश कुमार,छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल,कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी भीम सिंह,जशपुर।जिला पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने यातायात शाखा जशपुर में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अंथ्रेस किण्डो और आरक्षक बालेश्वर बघेल को अवैध रकम उगाही के मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दोनों निलंबित पुलिस कर्मियों को फिलहाल रक्षित केन्द्र जशपुर में अटैच किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने आज सोशल मीडिया में सहायक उप निरीक्षक श्री किण्डो एवं आरक्षक श्री बघेल द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति से रुपया लेने का वीडियो वायरल होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों को निलंबित किए जाने की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त दोनों पुलिस कर्मियों के उक्त कृत्य को घोर कदाचरण मानते हुए इस मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।सीजीवाल डॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

उप पुलिस अधीक्षक विकास पाटले (नक्सल ऑपरेशन) को जांच अधिकारी बनाया गया है। श्री पाटले को सात दिवस के भीतर मामले की प्रारंभिक जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close