जेल में 20 कैदी कोरोना संक्रमित, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

Shri Mi
2 Min Read

Maharashtra Inmates Corona Positive: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के आधारवाड़ी जेल में 20 कैदी एक साथ कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. यह जेल मुंबई के कल्याण इलाके में है. शुरुआत में इन कैदियों में हल्के-फुल्के लक्षण देखे गए थे. जांच के बाद पता चला की इन 20 कैदियों में कोरोना के लक्षण हैं. जेल अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद इन सभी कैदियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां इनका इलाज जारी है.जेल अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए अन्य सभी कैदियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है. डॉक्टरों की ओर से क्वारंटाइन किए गए सभी कैदियों पर नजर रखी जा रही है. मेडिकल टीम की कोशिश है कि जल्द से जल्द इन कैदियों को कोरोना से ठीक कर वापस जेल में भेजा जाए. जेल में कोरोना का संक्रमण कैसे फैला इस बात की जानकारी अभी तक किसी भी अधिकारियों के पास नहीं है. अधिकारी इस बात की तहकीकात में जुटे हुए हैं कि आखिर कोरोना का संक्रमण जेल के अंदर कैसे पहुंचा. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

रविवार के दिन महाराष्ट्र में कोरनोा के 1715 नए मरीज

बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार के दिन कोरोना संक्रमण के 1715 नए मरीज सामने आए. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 65,91,697 पर पहुंच गए. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 1,39,789 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close