IAS की याचिका पर नहीं हुई सुनवाई….समयाभावन में कोर्ट ने जमानत याचिका को टाला…अब 14 को होगा जमानत पर फैसला

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर—: चर्चित कोयला घोटाला मामले में आरोपी बनायी गयी आईएएस रानू साहू की जमानत याचिक की सुनवाई टल गयी है। बताया जा रहा है कि याचिका का नम्बर ही नही आया। इसके चलते कोर्ट ने जेल में बंद निलंबित महिला IAS अधिकारी रानू साहू की जमानत याचिका को नहीं सुना। याचिका पर सुनवाई अब 14 दिसम्बर को होगी।

 

Join Our WhatsApp Group Join Now

 कोयला घोटाला में आरोपी बनायी गयी आईएएस रानू साहू की याचिका पर सुनवाई टल गई है। जानकारी के अनुसार याचिका का क्रम नहीं आने के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि अब 14 दिसंबर को याचिका पर सुनवाई होगी। बताते चलें कि रानू साहू की याचिका पर जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास के कोर्ट में होनी थी। लेकिन समय अभाव में याचिका को नहीं सुना जा सका।

जानकारी देते चलें कि ED ने IAS रानू साहू को इसी साल के जुलाई में हिरासत में लिया था। आईएएस पर कथित कोयला घोटाले में शामिल होने का आरोप ED ने लगाया है। इस समय सेवा से निलंबित आईएएस रानू साहू जेल में है।

close