तखतपुर नेवरा पम्प हाउस मामला…15 मवेशियों की मौत के जिम्मेदार तीन आरोपी गिरफ्तार…आरोपियों को भेजा गया जेल

BHASKAR MISHRA

बिलासपुर—-कोटा पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं और कृषि परिरक्षण अधिनियम के तहत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों पर तखतपुर के नेवरा स्थित पम्प हाउस में 16 मवेशियों की क्रूर मौत मामले में गिरफ्तार किया गया है। घटना में एक मवेशी को ही जिन्दा बचाया गया था।

 तकथपुर पुलिस के अनुसार ग्राम नेवरा के गौठान अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 सितम्बर 2023 को गांव के बाजार स्थल के पानी टंकी के पास पुराना जर्जर पंप हाउस है।  पंप हाउस से बदबू आ रही है। जानकारी के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पम्प हाउस में 15 मवेशियों को मृत हालत में पाया गया। एक मवेशी को जिन्दा बचाया गया। घटना के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।

घटना स्थल निरीक्षण के दौरान जानकारी मिली कि एक व्यक्ति  7-8 दिन पहले पम्प हाउस के अन्दर मवेशियों को डालकर बाहर से ताला लगा दिया। इस दौरान भूख से मवेशियों की मौत हो गयी। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि छोटे से कमरे में मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठुस ठुस कर भरा गया है।

रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले में लगातार पतासाजी की गयी। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घटना के 12 -13 दिनों पहले गांव के रंजीत बघेल, तीतरा राम, तीतरा उर्फ कल्लू बंजारे ने मवेशियों को बाजार से लाकर पंप हाउस में बन्द किया है। तीनों संदेहियों ने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल किया। तीनों को विभिन्न धाराओं  के तहत गिरफ्तार करने के बाद  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

close