सोसायटी प्रबंधक पर किसानों को सीधे बारदाना दिये जाने के कारण कमिश्नर ने दिए कार्रवाही के निर्देश

Shri Mi
3 Min Read

जशपुरनगर-सरगुजा संभागायुक्त जिनेविवा किण्डो आज विकासखंड कुनकुरी एवं दुलदुला के धान खरीदी केन्द्र पहुंचकर धान खरीदी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में अब तक हुए धान खरीदी, टोकन वितरण, किसानों को राशि भुगतान, बारदाना की उपलब्धता, धान उठाव के सम्बंध में विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत सीईओ के.एस. मंडावी, जिला खाद्य अधिकारी श्री जी.एस. कंवर, डीएमओ चन्द्रप्रताप सिंह, तहसीलदार कुनकुरी अविनाश चैहान, समिति प्रबंधक सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कमिश्नर ने खरीदी केन्द्र में धान की आद्रता मापी यंत्र से धान की नमी परीक्षण एवं वेट मशीन का जायजा लिया।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होनें केन्द्र में धान विक्रय के लिए किसानों से भेंटकर उनसे धान विक्रय के लिए टोकन वितरण, बारदान प्राप्ति सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। सुश्री किंडो ने समिति प्रबंधकों से केंद्र में बारदाने की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए धान भण्डारण का भी निरीक्षण किया एवं समय पर केंद्र से धान उठाव करने की बात कही। उन्होंने समिति प्रबंधकों को धान खरीदी में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत देते हुए लघु एवं सीमांत कृषकों को प्राथमिकता देने की बात कही एवं धान विक्रय कर चुके किसानों का रकबा समर्पण कराने के निर्देश दिए।

कुनकुरी सहकारी समिति प्रबंधक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि खरीदी केन्द्र में अब 433 किसानों द्वारा लगभग 22344.80 क्विन्टल धान का विक्रय किया गया है। इसी प्रकार धान खरीदी केंद्र दुलदुला के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि उपार्जन केंद्र दुलदुला में अब तक 298 किसानों का लगभग 10560.40 क्विन्टल धान की खरीदी की गई है। जिसका भुगतान सीधे उनके खातों में किया जा रहा है।  बारदाने की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी देते हुए केंद्र प्रबंधको ने बताया कि उनके केंद्र में बारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है एवं मिलर्स द्वारा धान का उठाव भी किया जा रहा है।

इस दौरान कमिश्नर किंडो द्वारा धान खरीदी केन्द्र दुलदुला में ग्राम हल्दीमुंडा के किसान बालेश्वर की धान तौलाई की जांच की गई जिसमें किसान बालेश्वर से बारदाना प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली गई। किसान बालेश्वर ने बताया कि उसे बारदाना गट्टीबुडा के सोसायटी प्रबंधक द्वारा उसे उपार्जन केन्द्र में धान ले जाने एवं धान विक्रय के बाद केन्द्र में जमा करने के लिए प्रदान किया गया है। कमिश्नर ने बताया कि सभी उचित मूल्य दुकान प्रबंधकों द्वारा बारदाना सहकारी समितियों में जमा कराना चाहिए। उन्होने सोसायटी प्रबंधक गट्टीबुडा द्वारा बारदाना इस प्रकार किसानो को सीधे देने पर अपनी नाराजगी जाहिर की एवं सोसायटी प्रबंधक पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close