CG NEWS:चुनाव डेस्कः बीजेपी /कांग्रेस की अगली लिस्ट में तखतपुर सीट का एलान…. कौन होगा उम्मीदवार…?

Chief Editor
4 Min Read

CG NEWS:( दिलीप तोलानी )  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई है।  प्रशासन की ओर से लगभग सभी मतदाताओं का पुनिरीक्षण एवं अन्य औपचारिकताएं अंतिम चरण में है ।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का समय तय हो चुका है उसके तुरंत बाद आचार संहिता लगने की संभावनाएं भी बताई जा रही हैं।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता के लिए 18 वर्ष की आयु के मतदाताओं का नाम जोड़ना एवं मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 31 अगस्त से बढ़कर तक कर दिया 11 सितंबर कर दिया गया है ।जिससे अधिक से अधिक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल हो सके।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण संदर्भ में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच में आमने-सामने का मुकाबला रहता है । लेकिन पिछले कुछ चुनावों से  मुकाबला में चुनाव त्रिकोणी हो चुका है। भाजपा की ओर से छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नाम तय हो चुका है । शेष सीटों का भी तय होना है 1 सितंबर को अमित शाह की बैठक के बाद दूसरे लिस्ट निकालने की संभावना है ।लिस्ट को लेकर क्षेत्र में भाजपा दावेदारों की धड़कने तेज हो गई है । एक ओर जहां पूर्व प्रत्याशी हर्षिता पांडे का नाम प्रमुखता से है । वही अन्य दावेदारों ने भी मजबूत दावा पेश किया है  ।विगत दिनों तक तख़तपुर विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल ने भाजपा मंडल कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं से दावेदारों के नाम मांगे जिसमें लगभग 80 लोगों ने बन्द कमरे में वन टू वन मुलाकात कर अपना पक्ष रखा जिसमें कुछ दावेदार भी शामिल थे ।

वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सिटिंग एमएलए रश्मि सिंह एवं आशीष सिंह ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया । इसके अतिरिक्त 26 अन्य दावेदार हैं जो कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी ग्रुप में अपेक्षाएं रखते हैं ।
भाजपा के दूसरी लिस्ट के साथ-साथ कांग्रेस की पहली लिस्ट भी जारी होने की संभावना है । जिसमें तखतपुर से भी प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं।
हाई प्रोफाइल सीट माने जाने वाली सामान्य सभा सामान्य सीट तखतपुर विधानसभा के लिए चुनाव लड़ना आसान नहीं है  ।सामान्य सीट एवं जागरूक मतदाता होने के कारण घमासान अधिक होगा  ।यह भी संभावना बताई जाती  है कि इस बार पिछले चुनाव की तरह मामला त्रिकोणी हो सकता है । यहां मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा कांग्रेस और जोगी कांग्रेस का रहा । लेकिन इस बार कुछ परिवर्तन आने की संभावना है  ।जिसमें भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ आप पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी भी अपना दम दिखाएंगे  ।जातिगत समीकरणों को देखा जाए तो तखतपुर क्षेत्र में जाति का समीकरण नहीं चलता। बाहुल्य जनसंख्या जातिगत को छोड़ दें तो ऐसे भी चेहरे चुनाव जीते हैं ,जिनका जाति का समीकरण अधिक नहीं रहा  ।लेकिन वह अपने चेहरे को अपने संपर्क को आधार बनाकर ही चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की है । देखना यह है कि इस बार भाजपा कांग्रेस किसे अपना प्रत्याशी बनती है ।

close