शहडोल कलेक्टर की दो टूक,खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगाएं अंकुश

Shri Mi
4 Min Read

शहडोल- कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाएं। कलेक्टर ने कहा कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में किसी भी प्रकार से अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।

बैठा में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि जिले में लगभग 14 हजार लाडली बहनों के डीबीटी लिंक तथा आधार कार्ड से लिंक में भी समस्या आ रही है।

जिस पर कलेक्टर ने बैंक के अधिकारियों तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय बनाकर हो रही समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन सेवा अभियान के अंतर्गत सभी शिकायतों एवं प्रकरणों का निराकरण करें जिससे जिले की स्थिति प्रदेश स्तर पर बेहतर हो सके।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय-सीमा की बैठक में सभी अधिकारियों अनिवार्य रूप से समस्त जानकारी के साथ उपस्थित हो, क्योंकि बैठक में पूर्व में किए गए साप्ताहिक कार्य की समीक्षा तथा आगामी 1 सप्ताह में होने वाले कार्य की विस्तृत चर्चा की जाती है और बैठक में अधिकारियों के ना आने से कार्य में बाधा उत्पन्न होता है।

यदि किसी कारणवश समय-सीमा की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाते तो उसका औचित्य पूर्ण कारण नोटशीट में लिखकर लाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों की निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण अटेंडेंट ना रहे, अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करके संतुष्टि पूर्वक शिकायतों का निराकरण कराएं।

बैठक में अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किया कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए कहीं भी पेयजल की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसका विशेष ध्यान रखें तथा खराब हैंडपंपों को सूचना प्राप्त होते ही दुरुस्त कराएं जिससे आम नागरिकों को पेयजल सुविधा मुहैया हो सके।

इसी प्रकार पर कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए राजस्व प्रकरण निपटाए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन अभियान परिषद एवं जनसेवा मित्रों का सभी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं गतिविधियों में अहम भूमिका होती है, इनका भी विशेष उपयोग किया जाए तथा इन्हें भी सभी योजनाओं से जोड़ा जाए।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निर्देशित किया कि लाडली बहना योजना के अंतर्गत सचिव रोजगार सहायक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सब एक दूसरे का सहयोग करते हुए मिलकर कार्य करें तथा लाडली बहना योजना का पात्र बहनों को लाभ दिलाएं।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती शालिनी तिवारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई ए.बी. निगम, सहायक संचालक मत्स्य श्री शिवेंद्र सिंह परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त संबंधित अधिकारी थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close