
अमित जोगी का दिलचस्प ट्वीट,लिखा-भावी MLAs के साथ गोवा छुट्टियों पर रवाना
बिलासपुर।अमित जोगी ने गुरुवार को एक दिलचस्प ट्वीट किया है जिसमे वो अपनी पत्नी ऋचा जोगी और माँ रेनू जोगी के साथ छुट्टी पर गए है।बुधवार रात को अमित ने ट्वीट कर अजित जोगी की तबियत को लेकर खबर महज अफवाह बताया था,और लिखा था कि अभी अजित जोगी रुटीन चेकअप के लिए मुंबई गए…