सीपत पुलिस समेत अन्य थानों में पकड़ाया शराब का जखीरा…..तीन चाकूबाजों को जेल…कहां से पकड़ाया आभूषण..पढ़ें खबर

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— आदर्श चुनाव संहिता को केन्द्र में रखकर अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा मे अवैध कच्ची शराब जब्त किया गया है। सीपत पुलिस ने दो लोगों से 215 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। इसी तरह मस्तूरी पुलिस ने शराब का जखीरा जब्त किया है। सिविल लाइन, रतनपुर और तारबाहर पुलिस ने चाकूबाजों को धर दबोचा है। तोरवा पुलिस ने करीब साढ़े तीन लाख से अधिक कीमती रकम भी कब्जे में लिया है।

 215 नलीटर शराब जब्त

सीपत पुलिस ने दो आरोपियों राजेश वर्मा और राकेश वर्मा से 215 लीटर महुआ शराब  बरामद किया। इसके अलावा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान  शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है। दोनो आरोपियों को आबकारी अधिनियम में 34(2) के तहत गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में जेल दाखिल कराया गया है।

             एडिश्नल एसपी अर्चना झा ने बताया कि सीपत पुलिस ने पिछले दस माह में 5010 लोगों पर एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाहियां कर  19217.92 लीटर शराब जब्त किया है। अक्टूबर महीने में आचार संहिता के दौरान तीन हफ्ते में 2179 लीटर अवैध शराब जब्त किया। इसी तरह पिछले साल 2022 में 6322 लीटर अवैध शराब, 2021 में 5460 लीटर और पिछले विधानसभा में 2018 के दौरान 7819 लीटर शराब बरामद किया है।

मस्तूरी में 16 लीटर शराब जब्त

मस्तूरी पुलिसः16 लीटर शराब बरामदमस्त्तूरी पुलिस ने अभियान चलाकर ग्राम टिकारी में कार्रवाई के दौरान 16 लीटर शराब बरामद किया है। पुलिस के अनुसार मुखबीर की सूचना पर टिकारी स्थित केशव टंडन के धर पर धावा बोला। घर की बाड़ी में छिपाकर रखे गए कच्ची महुआ शराब को जब्त किया। आरोपी को आबकारी की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

बटनदार चाकू के साथ पकड़ाया आरोपी
 सिविल लाइन पुलिस ने आदतन को आर्म्स एक्ट के तहत  मगरपारा चौक से गिरप्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने तलवार भी बरामद किया है। आरोपी को औचार के साथ गिरप्तारी के बाद न्यायालय के हवाले किया गया है। आरोपी को नाम शिव कुमार उर्फ पप्पू डहरिया है। शेर गली जरहभाठा का रहने वाला है।
रतनपुरः चाकू समेत पकड़ाया आरोपी
रतनपुर पुलिस को जानकारी मिली कि बस स्टैण्ड के पास कारबा भांवर निवासी प्रदीप इंदवा  चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के पास से हथियार बरामद किया गया। आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को कोर्ट के हवाले किया गय है।

तारबाहरः चाकूबाज गिरफ्तार

तारबाहर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घोड़ादाना के पास से धारदार हथियार के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम डैनियल बताया है। चाकू बरामद कर आरोपी को कोर्ट के हवाले किया गया है।

सोने चांदी के जेवर बरामद

 थाना तोरवा के अनुसार गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई के दौरान एफएसटी और आरपीएफ के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर सोने जांदी का जेवर बरामद किया है। बरामद जेवर करीब  4 किलो  660 से अधिक है। बरामद जेवर की कीमत करीब 325000 रूपयों से अधिक है। वैध दस्तावेज पेश नहीं किए जाने की सूरत मे जेवर को सीआरपीसी की धारा 102 के तहत जब्त किया गया है।

close