फरार वान्टेड मुख्य खाईवाल गिरफ्तार…दस लीटर महुआ शराब भी बरामद…जेल पहुंच गये दोनों आरोपी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर—तोरवा और तारबाहर पुलिस ने कोचिया और वाण्डेट फरार जुआरी को पकड़ा है। पुलिस ने दोनो ही मामलें में अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अलग अलग मामले में आरोपियों से नगद, सट्टा पट्टी के अलावा भारी मात्रा में शराब जब्त किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दस लीटर शराब बरामद

अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि अपराध और अपराधियों की नकेल कसने पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की अगुवाई में लगातार आपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तोरवा पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर  बापूनगर स्थित भवानी मंदिर के पास धावा बोला। घेराबन्दी कर मौके से रोहित मलिक नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है। आबकारी एक्ट 34(2) का अपराध दर्ज कर रोहित को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है।

फरार वारण्टी गिरफ्तार

जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई के दौरान फरार आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि तारबाहर पुलिस और सिविल लाइन पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर 8 मार्च को श्रीकांत वर्मा मार्ग और एटीएम चौक में धावा बोला। एक नाबालिग समेत दूसरे आरोपी विजय वाधवानी ऊर्फ नारू को सट्टापट्टी काटते धर दबोचा। दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया। कार्रवाई के दौरान तीसरा आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर फरार वान्टेड मुख्य आरोपी सट्टा खाईवाल आनंद बाजरानी उर्फ उधमदास बाजरानी को सिंधी कालोनी स्थित जरहाभाठा से गिऱफ्तार किया गया है। आरोपी को विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

close