Google search engine
CGWALL News का WhatsApp चैनल Join करे Join Now

Accident-पिकअप वैन से टकराई कार, चार की मौत, दो घायल

स्कूल बस, ट्रक चालक,Accident, CG Road Accident, Accident, Rajasthan, Accident, headmaster going to see the ailing father was trampled by the truck, died,Delhi, Over Speeding, High Speed, Accident,

Accident- पीलीभीत। पीलीभीत-सीतापुर राजमार्ग पर एक कार और पिकअप वैन के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसा रविवार सुबह हुआ और मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।यात्री एक ही परिवार के थे और छुट्टियां मनाने के लिए नैनीताल जा रहे थे।

Join WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब कार के ड्राइवर अब्दुल्ला को नींद आ गई। मृतकों की पहचान अब्दुल्ला, बतूल, मरियम और सायमा के रूप में हुई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को जीवित बचे लोगों और परिवारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

close
Share to...