गांजा बेचते आरोपी पकड़ाया…बाड़ी से भारी मात्रा में देशी महुआ शराब जब्त…फरार होने से पहले ही रेपिस्ट गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- रतनपुर पुलिस तीन अलग अलग कार्रवाई के दौरान गांजा, शराब बेचते दो आरोपियों को गिरप्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने करीब दो किलो गांजा समेत करीब 15 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। इसके अलावा पुलिस ने शादी का झांसा देकर सालों से संबधन बनाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। तीनो ही मामलों के आरोपियों को अलग अलग धाराओँ के तहत जेत दाखिल कराया गया है।

शादी का झांसा देकर बलात्कार

रतनपुर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर शादी का झांसा देने और बलात्कार मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हिमांशु पांडेय है। आरोपी लखराम का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने 24 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई साल तक शारीरिक शोषण किया। आरोपी अब शादी करने से इंकार कर दिया है।

शिकायत के बाद आरोपी हिमांशु पांडेय की पतासाजी शुरू हुई। इसी बीच जानकारी मिली कि आरोपी हिमांशु पांडेय लखराम बस स्टैंड के पास खड़ा है। आरोपी को तत्काल पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान जुर्म स्वीकार किया है। आईपीसी की धारा 376 के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गांजा और शराब जब्त..आरोपी गिरफ्तार

थाना प्रभारी रतनपुर के अनुसार मुखबीर ने बताया कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा रखा है। जानकारी के बाद आरोपी को सांधीपारा नहर पुल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरानर आरोपी ने टालमटोल किया। बैग की छानबीन के दौरान करीब दो किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी ने अपना नाम करन कुमार खरे निवासी ग्राम टेकर होना बताया। एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही आरोपी की मोटर सायकल सीजी 10 बीएल 3258 को भी बरामद किया गया है। आरोपी के पास से नगद भी जब्त किया गया है।

  पुलिस के अनुसार एक अन्य मामले में जानकारी मिली कि जोगी अमराई में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए छिपाकर रखा है। सूचना के बाद पुलिस ने तत्काल दीपक धुर्वे घर पर धावा बोला। पूछताछ के बाद आरोपी के घर स्थित बाडी से प्लास्टिक डिब्बे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।

close