ढाबा में मारपीट के आरोपी गिरफ्तार…सभी 6 बदमाशों को भेजा गया जेल…गवाहों पर बना रहे थे…लगातार दे रहे थे धमकी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—ढाबा में तोड़फोड़ के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया है। पीड़ित पक्ष ने सकरी थाना में शिकायत दर्ज कराया था कि आरोपी लगातार गवाहों को परेशान कर रहे हैं। साथ ही तोड़फोड़ की घटना में झूठा बयान दर्ज किए जाने का दबाव भी बना रहे है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 आरोपियों को प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया है। 
पकड़े गए आरोपियों का नाम पता ठिकाना
1) राहुल यादव निवासी माता चौरा घुरू थाना सकरी।
2)हर्ष कश्यप निवासी शितला माता मंदिर घुरू सकरी।
3) देव यादव निवासी शितला माता मंदिर के पास घुरू सकरी।
4) साहेब दास मानिकपुरी उर्फ सिब्बू मातांचौरा घुरू सकरी। 
5) राकेश सूर्यवंशी निवासी माताचौरा के पास घुरू सकरी ।
6) रोशन सूर्यवंशी निवासी माताचीरा के पास घुरू सकरी।
सकरी पुलिस के अनुसार विरेन्द्र यादव निवासी भरारी कोटा ने बतयाा कि संबलपुरी थाना सकरी में ढाबा का संचालन करता है। 25 जून 23 की रात्रि करीब 11 बजे पुरानी रंजिश को लेकर आरोपिगों ने फॅमिली ढाबा में तोड़फोड़ किया। इस दौरान बहुत नुकसान भी हुआ है। आरोपियों ने ग्राहकों के साथ भी मारपीट किया है।
शिकायत के बाद मामले में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 506, 323,427,147 का अपराध कायम किया गया। पूछताछ पर पीड़ित ने रिपोर्ट में मारपीट घटना का जिक्र एक सप्ताह पहले होना बताया। साथ ही यह भी बताया कि आरोपी गवाहों पर दबाव डाल रहे हैं। आरोपियों को तत्काल शांति भंग की संभावना को देखते हुए सभी को तत्काल गिरफ्तार किया गया। सभी को न्यायालय के हवाले किया गया है।
close