पानी चोरी पर होगी कार्रवाई…जनप्रतिनिधियों की मांग पर कलेक्टर का आदेश….27 को खोला जाएगा खूंटाघाट और घोंघा जलाशय..खेतों को मिलेगा पानी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—कलेक्टर सौरभ कुमार ने जल संसाधन विभाग को किसानों के लिए बांधों से पानी छोड़ने का आदेश दिया है। जानकारी देते चलें कि पानी नहीं बरसने को लेकर चिंतित किसानों की मांग को जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और सभापति अंकित गौरहा ने कलेक्टर से मुलाकात कर लिखित मांग किया था। 
अवर्षा की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार ने किसानों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जल संसाधन विभाग को बांधों से पानी छोड़ने का आदेश दिया है। बताते चलें किसानों की लगातार मांग और चिंता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान और सभापति अंकित गौरहा ने कलेक्टर से मुलाकात कर बांधों से पानी छोड़ने का निवेदन किया था।
अरूण चौहान और अंकित गौरहा ने मुलाकात के दौरान कलेक्टर को बताया कि मानसून की बेरूखी से किसान चिंतित हैं। पानी नहीं मिलने से बोनी प्रभावित हो रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही बांधों से पानी छोड़ने का आश्वासन दिया था।
कलेक्टर ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर जलसंसाधन को खूंटाघाट और घोंघा जलाशय से पानी नहरों में छोड़ने आदेश दिया। खारंग जलसंसाधन संभाग ने खूंटाघाट जलाशय के बांयी तट  और दांयी तट नहर के अलावा घोंघा जलाशय के नहरों में पानी छोड़ने की तारीख का एलान किया । जलसंसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार 27 जुलाई 23 को सुबह 11: जे बिल्हा, मस्तूरी और कोटा विकासखण्ड के ग्रामों में खरीफ सिंचाई के लिए मुख्य नहर के वितरक शाखा,उपशाखा नहरों से पानी छोड़ा जाएगगा।
कलेक्टर ने पानी छोड़ने के साथ ही यह भी निर्देश  दिया है कि मुख्य नहर के अंतिम छोर तक सिंचाई हेतु मैदानी अमलों को निगरानी पर रखा जाए।क्षेत्र के किसानों से सहयोग की अपील करते हुए पानी और नहर को सुरक्षित रखने को कहा । आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करने का भी आग्रह किया है। 
मछली मारने वालों और अन्य असामाजिक तत्वों को रात में नहर के पानी को हेडअप कर रोकने से बचने को कहा है।।नहर पाटने या पम्प अथवा किसी अन्य माध्यम से अवैधानिक रूप से सिंचाई करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कही है।
close