Actress Gitanjali Mishra: नवरात्रि के दौरान सात्विक भोजन लेती हैं एक्‍ट्रेस गीतांजलि मिश्रा

Shri Mi

Actress Gitanjali Mishra: सिटकॉम ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में राजेश का किरदार निभाने वाली Gitanjali Mishra ने चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के दौरान अपनाए जाने वाले अनुष्ठानों के बारे में खुलकर बात की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एक्‍ट्रेस देवी दुर्गा और भगवान राम की बड़ी भक्त हैं। Actress Gitanjali Mishra ने कहा कि वह इस दौरान सात्विक भोजन लेती हैं।उन्‍होंने कहा, ”मैं हर दिन की शुरुआत देवताओं के सामने आदरपूर्वक हाथ जोड़कर आभार व्यक्त करते हुए और अपने प्रियजनों की भलाई के लिए प्रार्थना करने से करती हूं।

चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के दौरान मैं गहन आध्यात्मिक अभ्यास के रूप में उपवास रखती हूं, यह मेरी मां द्वारा दी गई परंपरा है, जिसका मैं ईमानदारी से पालन करती हूं। यह उपवास मेरे लिए दिव्य संबंध और पवित्रता की भावना को बढ़ावा देने के लिए गहरा महत्व रखता है।”

 Gitanjali Mishra के लिए उपवास शरीर और आत्मा दोनों को शुद्ध करने का काम करता है।उन्होंने कहा, “पूरे त्योहार के दौरान मैं सात्विक भोजन लेती हूं, जिसमें कुट्टू का आटा, सिंघाड़ा आटा और ताजे फल शामिल होते हैं।”

गीतांजलि ने खुशी, समृद्धि और आध्यात्मिक संतुष्टि का आशीर्वाद देते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा, “यह शुभ त्योहार हर किसी को आशीर्वाद और दिव्य कृपा प्रदान करे। जय माता दी, सभी को आनंदमयी नवरात्रि और राम नवमी की शुभकामनाएं।”

‘हप्पू की उलटन पलटन’ रात 10 बजे एंड टीवी पर प्रसारित होता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close