Google search engine

Airtel family Plan-Airtel लाया खास प्लान, सिर्फ 599 रुपये में 9 लोगों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा

Airtel family Plan,Airtel Data Plan,

Airtel family Plan: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी में शुमार एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्लान पेश करता रहता है। इसमें कंपनी अब एक फैमली प्लान लेकर आई है। इस प्लान से यूजर्स को भर-भरकर लाभ मिल रहा है। इसके एक रिचार्ज पर पूरा परिवार लाभ उठा सकता है। इसलिए अब आपके घर में किसी तो भी टेंशन नहीं होगी। अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो ये प्लान आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकती है। क्यों कि इसमें काफी सारे कनेक्शन मिल जाते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

अगर आपके घर में काफी लोग यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी का प्लेटिनम फैमली प्लान सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। यदि आप एक ऐसे प्लान की तलाश कर रहे हैं जिसमें दो ये अधिक लोग यूज कर सकते हैं तो ये सबसे बेहतर है। 599 रुपये के इस प्लान में आपको शानदार ऑफर मिलता है। इसमें 9 ऐडऑन कनेक्शन को जोड़ सकते हैं।

यूजर्स को होगा तगड़ा लाभ/Airtel family Plan

एयरटेल के 599 रुपये के फैमली प्लान में कंपनी 105जीबी का डाटा मिलता है। इसमें प्राइमरी यजर को 75 जीबी डाटा मिलता है। जबकि हर ऐड यूजर्स को 30जीबी डाटा मिलता है। यहीं नहीं एयरटेल पोस्टपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी ऑफर करता है।

एयरटेल इस प्लान में यूजर्स को 9 कनेक्शन को ऐड करने का ऑप्शन देता है। इसमें ग्राहकों को मुफ्त और पेड का भी विकल्प मिलता है। ध्यान रखें कि मुफ्त ऐड ऑन प्लान भी शामिल है। वहीं पेड एड-ऑन कनेक्शन में सभी यूजर्सको ऐड करने पर 299 रुपये देने पड़ेगे। पेड एड ऑन प्लान में यूजर्स को 30जीबी का डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और मैसेज का भी लाभ मिलता है।Airtel family Plan

close
Share to...