स्कूल रहेंगे बंद-कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Chief Editor
2 Min Read

दिल्ली।राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को इस महीने की 31 तारीख तक बंद करने का फैसला किया है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे लेकिन ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी। साथ ही जरूरत के हिसाब से पुराने दिशानिर्देशों के अनुसार, शिक्षकों और स्टाफ को स्कूल बुलाया जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से कल औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा। इससे पहले सभी स्कूलों को पांच अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया था।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये व रहे खबरों से अपडेट

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 अक्टूबर तक सभी सरकारी सहायता प्राप्त, प्राइवेट, नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद और छावनी बोर्ड के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि इस बारे में स्टाफ, अभिभावकों और छात्रों को फोन कॉल, एसएमएस या अन्य माध्यमों से जानकारी देकर उन्हें सूचित करें।

यह भी पढे-गौरेला खण्ड शिक्षा अधिकारी लहरे सस्पेन्ड..कमिश्नर कार्रवाई..GPM शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच

close