Google search engine

महिला के साथ तीनों ने किया सामुहिक बलात्कार…24 घन्टे में पुलिस ने तीनों को धर दबोचा…आरोपियों किया जुर्म कबूल

Bilaspur, पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा, अपहरण , MP Police, Weekly off for Police, MP Police, Gallantry Medals,Raigarh News, CG Police Result,Friendship on Facebook, broke the marriage of the girl by blackmailing,

बिलासपुर—-कोटा थाना के बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र में बलात्कार को अंजाम देकर भागने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है।  पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद घटना के बाद फरार दोनो आरोपियों को 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के हवाले कर दिया है। पकड़े गए तीनो आरोपी बेलगहना पुलिस चौकी क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

अतिरिक्त पुलिस कप्तान राहुल देव शर्मा ने बताया कि एक दिन पहले यानि सोमवार को पीड़िता ने चौकी उपस्थित होकर बलात्कार की घटना दर्ज कराया। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि 13 सितम्बर की सुबह करीब 9:00 बजे गांव के चरकू, ठिसलू, सियाराम ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।

पीड़िता की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की पता साजी शुरू की।  पतासाजी के दौरान सोमवार को आरोपियों को घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान तीनो आरोपियों ने बलात्कार का जुर्म कबूल किया । तीनों को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Join WhatsApp Group Join Now

close
Share to...