Google search engine

SCHOOL CLOSE- 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे

गणित , School Open, चंद्रयान मिशन, Rajasthan News, सरकारी स्कूल, School Open,MCD School, School Close,Heavy Rain, School Holiday, CG School, PM Shri School,School Closed, CG School, Keeping in mind the extreme cold, changes were made in the timings of the schools,

SCHOOL CLOSE- गौतमबुद्ध नगर में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल लेवल के दो बड़े इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं। जिनमें देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगे।पहला इवेंट यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (21 से 26 सितंबर तक) और दूसरा मोटो जीपी (22 से 24 सितंबर तक) है।

Join WhatsApp Group Join Now

इस दौरान 21 और 22 सितंबर को वीवीआईपी मूवमेंट और पब्लिक के आने-जाने का सिलसिला रहेगा। इसको लेकर बड़े स्तर पर रूट डायवर्ट किए गए हैं। साथ ही स्कूल, कॉलेज के छात्राओं को परेशानी न हो, इसके लिए स्कूल-कॉलेजों को बंद करते हुए गाइडलाइन जारी की गई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी बोर्ड विद्यालय 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद नहीं खुलेंगे। वहीं, 22 सितंबर को नर्सरी से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल बंद रहेंगे।

जनपद के सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक तकनीकी संस्थान 21 और 22 सितंबर को पूरी तरह से बंद रहेंगे। वो ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं।

इसके अलावा पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संचालित कंपनियों से वर्क फ्रॉम होम कराने की अपील की है।SCHOOL CLOSE

close
Share to...