मरवाही उपचुनाव:अमित जोगी बोले- जोगी परिवार को चुनाव लड़ने से रोकने के हथकंडे अपना रही कांग्रेस

Chief Editor
3 Min Read
Chhattisgarh,चुनावी शोर,दुष्कर्म पीड़िता,किन्नरों,आवाज,अमित जोगी ,CM ,चिट्ठी,जांच की मांग,amit jogi,wrote,letter,chief,election,officer,cg,chhattisgarh

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए कांग्रेस कई प्रकार के हथकंडे अपना रही हैं, कांग्रेस सरकार के द्वारा पहले एसएसी/एसटी, सामाजिक प्रास्थितिक कानून का अवैधानिक संशोधन किया गया अब ऋचा जोगी के जाति मामले पर अड़ंगा लगा रही है। अमित जोगी ने जोगी परिवार के विरूध्द लगातार किए जा रहे षडयंत्र पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जोगी परिवार को मरवाही की जनता ने आदिवासियों के लिए आरक्षित मरवाही विधानसभा से लगातार जीत दिलाकर पिछले 20 वर्षों से आदिवासी होने का प्रमाण पत्र देते आ रही हैं इसलिए उन्हें कांग्रेस-भाजपा से जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं हैं विरोधी जब जब जाति का मामला सामने लाए हैं हर बार मुंह की खाए और इस बार भी मुंह की खाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमित जोगी ने कहा कि भूपेश सरकार में आदिवासी वही माना जाता है जो कांग्रेसी है। जब तक मेरा परिवार कांग्रेस में था, हम आदिवासी थे और जैसे ही मेरे पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी ने कांग्रेस छोड़ी वो ग़ैर-आदिवासी बन गए। आज तक भूपेश बघेल ये नहीं बता पाए हैं कि अगर मैं आदिवासी नहीं हूँ, तो आख़िर मेरी जाति क्या है? उन्होंने कहा कि मेरा एक ही क़ुसूर है कि तमाम दबावों और प्रलोभनों के बावजूद मैंने अपने पिताजी की विरासत को ज़िंदा रखते हुए कांग्रेस सरकार की किसानों, नौजवानों, कर्मचारियों, महिलाओं और ग़रीबों के साथ हो रही वादाखिलाफ़ी और व्यापक भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार लड़ाई लड़ी है।

अमित जोगी ने कहा मरवाही उपचुनाव में हार का पूर्वाभाष होने के पश्चात् कांग्रेस के द्वारा तरह तरह के पैतरेबाजी की जा रही हैं, पिता-पुत्र के बाद अब कांग्रेस जोगी परिवार की बहु ऋचा जोगी से घबरा गई है। कल तक स्व0 जोगी जी और अमित जोगी के जाति पर सवाल उठाते थे अब उनकी बहू ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पर सवाल उठा रहे हैं जबकि ऋचा जोगी के परिवार के पास 1950 के पूर्व का राजस्व दस्तावेज हैं जिसके आधार पर ऋचा जोगी के छोटे भाई ऋषभ सुशील साधू का जाति प्रमाण वर्ष 2019 में बन चुका हैं। उसी प्रकार ऋचा जोगी के चचरे भाई स्वप्निल साधू का जाति प्रमाण पत्र भी बन चुका हैं जिसके आधार स्वप्निल पीएससी की परीक्षा पास कर छ0ग0 शासन के ही स्वास्थ्य विभाग में दंत चिकित्सा अधिकार के रूप में कार्यरत् हैं। उक्त जाति प्रमाण पत्रों के लिए ऋचा जोगी के परिवार के द्वारा राजस्व दस्तावेज, वंशावली/वंशवृक्ष, पटवारी प्रतिवेदन सहित जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किया गया और इसी आधार पर ऋचा जोगी ने भी जाति प्रमाण प्राप्त किया हैं।

close