केंद्री पहुंचे अमित जोगी ने कहा- आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन चालू करें सरकार

Chief Editor
2 Min Read

रायपुर।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी शुक्रवार को ग्राम केन्द्री पहुंचे। जहां उन्होंने आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में आकर परिवार के 4 लोगों की हत्या और स्वयं आत्महत्या करने वाले मृतक के परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें ढांढस बंधाया।केन्द्री घटना के बारे में अमित ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के इतिहास की पहली घटना है जब किसी आदमी ने न केवल अपनी जान ली बल्कि अपनी माँ, पत्नी और दो नन्हे बच्चों की भी जान ले ली। कोई व्यक्ति ऐसा तभी करता है जब उसका स्वयं, समाज और सरकार तीनों से विश्वास उठ जाता है। महामारी में आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव वैश्विक समस्या बन चुकी है। लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार और समाज दोनों को अपनी जवाबदेही तय करनी होगी। इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।CGWALL के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

अमित ने सरकार से मांग करते हुए आगे कहा कि लॉकडाउन के कारण मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी से जो लोग गुजर रहे हैं उन लोगों के लिए हेल्पलाइन चालू करें, जिससे कि वे लोग अपनी समस्याओं को बता सके और उनका समाधान हो सके। इसके लिए मैं आज से घोषणा करता हूँ कि हमारी पार्टी जेसीसीजे, समाज के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वहन करते हुए लॉकडाउन की वजह से आर्थिक और मानसिक रूप से डिप्रेशन का शिकार हो रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत करेगा। यह नंबर मेरे स्वर्गीय पिताजी का है, जिसे हम लोगों ने हेल्पलाइन नंबर बनाया है। जहां पीड़ित लोग अपनी समस्याओं पर खुलकर बात कर सकेंगे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

close