Amrit Utsav: शासकीय प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा (फरसागुड़ा)में मनाया गया आजादी का अमृत उत्सव

Shri Mi
3 Min Read

Amrit Utsav/बस्तर।14 अगस्त 2023 को प्राथमिक शाला मावलीगुड़ा फरसागुड़ा में आजादी का अमृत उत्सव – मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली (संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार) के तत्वाधान एवम क्षेत्रीय कार्यालय दमोह के क्षेत्राधिकारी अनुज बाजपेयी, सहायक श्री त्रिपाल सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण जन समस्त शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति में बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कार्यक्रम प्रभारी उमाशंकर साहू ने आजादी के अमृत उत्सव के बारे में सभी बच्चो को विस्तार से बताया साथ ही इसके उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी। बच्चों के द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडा रैली, प्रभात फेरी भी निकाला गया जिमसें लभभग 300 बच्चें शामिल हुए ।

प्रभात फेरी में प्रत्येक बच्चें में अपने हाथों में झंडा लिए भारत माता की जयकारों एवं आजादी के अमृत महोत्सव के स्लोगन के द्वारा सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे।

इसी दौरान टीचर्स ग्रुप जय माँ दंतेश्वरी डांस एवं नाट्यकला ग्रुप जगदलपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक के द्वारा को आजादी के उत्सव एवं स्वतंत्रता सप्ताह के बारे में तिरंगे के रंग, सम्मान, नियम,कब,क्यों,किसने बनाया तिरंगा नृत्य गान के माध्यम से लोगों को जानकारी साझा किए साथ ही पानी बचाने पेड़ की कटाई रोकने,स्वच्छता के प्रति जागरूक किये।

रैली के पश्चात कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती में छाया चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिमसें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए साथ ही पहले दूसरे तीसरे आने वाले प्रतियोगी को उत्साह वर्धन करने के लिए इनाम भी दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास पाठक के द्वारा इस महोत्सव को हमेशा अपने अंदर समाहित एवं जागृत रखने के साथ ही कैसे हम अपने देश को विकासशील से विकसित देश की ओर ले जा सकते इसके बारे में बच्चों बताया।

अंत मे अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा देकर पौधा रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव शर्मा (संकुल समन्वयक फरसागुड़ा),श्री प्रशांत कुमार देवांगन (प्रधान पाठक मावलीगुड़ा),उमाशंकर साहू(कार्यक्रम प्रभारी),श्री अशोक खलखो,करंगा सर, अनीषा एक्का,लीना नाग, सरोज बाला, पदमा बंछोर, साहू सर,कमल किशोर,सत्येंद्र देवांगन, लाकेश सिन्हा, निर्मल चंद्रवंशी, कोमल साहू,अन्नपूर्णा सिन्हा, भारती नागे, मंजूलता मानिकपुरी मलसाय एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close