पशु मालिक सावधान..होगी बड़ी कार्रवाई…अब तक 36 लाख का काटा गया चालान…कलेक्टर ने कहा..पेश करें मास्टर प्लान.

BHASKAR MISHRA
4 Min Read

बिलासपुर— कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कहा…शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त और बेहतर बनाने के लिए समेकित प्रयास की जरूरत है। इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक मैनेजमेन्ट प्लान तैयार करने की जरूरत है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा सड़क पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने समिति के बीच यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए और उपस्थित लोगों से सुझाव भी लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पेश करें मैनेजमेंट प्लान

कलेक्टर अवनीश शरण की अध्यक्षता में मंथन साभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। कलेक्टर ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर चिंता जाहिर किया। उन्होने इस दौरान कहा कि समेकित प्रयास से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर से बेहतर किया जा सकता है। सबसे पहले  ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान करें। सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आने वाले बिजली पोल को शिफ्ट करें। इसके लिए उन्होने बिजली विभाग को निर्देश भी दिया। साथ ही सुझाव भी मांगा।

यातायात जागरूकता अभियान

कलेक्टर ने स्कूल और काॅलेज के बच्चों के बीच यातायात जागरूकता अभियान चलाने को कहा । उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। परिवहन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर यह प्लान बनाया जाए। चौक में बाईं रोड फ्री रखने का निर्देश दिया।  रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्राॅस मुक्त वाहन खड़ी करने और हेल्मेट के प्रति जागरूक करने को कहा।

पशु मालिकों पर होगी कार्रवाई

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे अक्सर मवेशियों को घूमते देखने को मिलता है। लगातार निगरानी करते हुए पशु मालिको के खिलाफ  कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले भी लिए गए।

 ब्लैक और ग्रे स्पाट की पहचान

परिवहन अधिकारी अनुभव शर्मा ने बताया कि जिले में सेंदरी चौक कोनी, रानीगांव चौक मदनपुरी, मस्तूरी हाईवे तिराहा, गमंजू मोड़ तखतपुर और मटियारी बेलतरा मोड़,सीपत को मिलाकर कुल पांच ब्लैक स्पाट हैं। इसी तहह मंगला चौक और तिफरा यदुनंदन नगर मोड़ को ग्रे स्पांट मे शामिल किया गया है।

यातायात डीएसपी ने बतायी जानकारी

यातायात डीएसपी संजय साहू ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए बहुत जरूरी है कि  शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों, यातायात संकेत उल्लंघन करने वालों, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाए। शहर में चार प्रमुख स्थानों पर ओवर स्पीड संबंधी कैमरे लगाए गए हैं। जल्द ही गति सीमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन स्थानों में गति सीमा के सूचनात्मक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। विभिन्न चौक-चौराहों में लगाए गए कैमरों के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब तक 11317 प्रकरण ई चालान के जरिए भेजे गए हैं।

करीब 37 लाख का चालान

यातायात डीएसपी ने जानकारी दिया कि अब तक चार हजार प्रकरण में 36 लाख 59 हजार रूपए का चालान काटा गया है। नशे में वाहन चलाने वाले 1530 लोगों पर कार्रवाई की गयी है। चिन्हित ब्लैक स्पाॅट्स में रंबल स्ट्रीप लगाना, सूचनात्मक बोर्ड, ब्लैक स्पाॅट सिम्बॅाल लगाना और कैट आई लगाना जैसा कार्य किया जाना है। लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 22 चौक -चौराहों और प्रमुख मार्गो में जिंगल से लगातार सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारी पहुंचाई जा रही है।

             बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार समेत सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य भी मौजूद थे।

close