1501 मौते-कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू,24 घंटे में 2 लाख 61 हजार 500 केस

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना की इस लहर के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं. ज्यादातर राज्य ऑक्सीजन, बेड और टीके की किल्लतों का सामना कर रहे हैं. हालांकि 12 करोड़ ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. ICMR के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 26,84,956 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 12,26,22,590 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close