ढाबा में घुसकर उत्पात मचाने वाले गिरफ्तार….फरसा के साथ गिरफ्तार प्रार्थी को भी भेजा गया जेल…धारदार हथियार भी जब्त

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर–पुलिस ने पुरानी रंजिश मामले में एकजुट होकर जानलेवा हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,427,458,147,148,149 और आर्म्स एक्ट 25,27  के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भी दाखिल कराया गया है।  साथ ही जानलेवा हमला में प्रयोग किेए गए सामान को भी बरामद किाय है।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
1) मोहम्मद इस्माईल पिता मोह. इकबाल उम्र 25 वर्ष निवासी गोविन्द नगर सिरगिट्टी। 
2) अभय चैाहान पिता रंजीत चैहान उम्र 20 वर्ष निवासी कंस्ट्रक्शन रेलवे कालोनी तारबहार
3)अंकुश यादव पिता सुरेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी यादव नगर टिकरापारा कोतवाली 
4.)अजमल कुरैशी उर्फ नंदू पिता असलम कुरैशी उम्र 19 वर्ष निवासी चांटीडीह नगीना मस्जिद सरकण्डा 
सिरगिट्टी पुलिस क अनुसार 14 जुलाई को नयापारा किर्तीनगर निवासी सूरज राजपूत ने जानलेवा हमला का रिपोर्ट दर्ज कराया। सूरज ने बताया कि 13 जुलाई की रात्रि मे ढाबा बंद कर कर्मचारियों के साथ खाना खा रहा था। इसी दौरान मोहम्मद इस्माईल खान  साथियों के साथ ढाबा का दरवाजा खटखटाया। इस्माइल के हाथ में धारदार हथियार था। आरोपी धक्का देकर ढाबा के अंदर आकर दाखिल हुआ। 
और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। और हत्या की नीयत से हमला भी किया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। पतासाजी कर आरोपी मोहम्मद ईस्माइल को पकडा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना करना कबूल किया।
आरोपी के निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही मारपीट के दौरान उपयोग किए गए हथियार को भी बरामद किया गया। विधिवत् गिरफ्तार कर सभी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी से बरामद हुआ फरसा
पुलिस को जानकारी मिली कि बन्नाक चौक सिरगिट्टी बरैया ढाबा के पास सूरज राजपूत धारदार फरसा दिखाकर आने जाने वालों को धमका रहा है। जानकारी मिलते ही टीम बन्नाक चौक पहुंच गयी। पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गया। घेराबन्दी कर आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कीर्तिनगर नयापारा का निवासी बताया। आर्म्स एक्ट 25,27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close