Assembly Election- 14 अभ्यर्थियों ने आज जमा किया नाम निर्देशन पत्र, 04 ने क्रय किया

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर/ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत जिले के अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-79, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-81 के लिए नामांकन के पांचवें दिन आज 14 अभ्यर्थियों ने अपना नाम-निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कराया। साथ ही 04 लोगों के द्वारा नाम-निर्देशन पत्र क्रय किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 79, 80 व 81 से मिली जानकारी के मुताबिक अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 05 लोगों ने नाम निर्देश पत्र जमा किए, जिनमें नरहरदेव गावड़े, विक्रमदेव उसेण्डी,  कुंवरसिंह ध्रुव, संतुराम नुरूटी, तथा संतराम सलाम ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 07 लोगों ने नामनिर्देशन पत्र जमा किए, जिनमें श्री सेवालाल चिराम, श्रीमती सावित्री मंडावी, जालम सिंह जुर्री, गौतम उइके, देवलाल नरेटी, श्री भोजराम मंडावी और श्रीमती निर्मला कोमरे ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किए। इसी तरह कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत श्री आशाराम नेताम और श्री डायमंड नेताम ने नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।

साथ ही अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अभ्यर्थी ग्राम-हड़फड़ निवासी श्रीमती संतबाई उइके ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया। इसी प्रकार कांकेर विधानसभा क्षेत्र के लिए चारामा तहसील के ग्राम-बड़ेगौरी निवासी श्रीमती पार्वती तेता, कांकेर तहसील के आलबेड़ा निवासी श्री जयप्रकाश सलाम और ग्राम-गढ़पिछवाड़ी निवासीगोविन्द कुमार ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुक्रवार 20 अक्टूबर को नाम-निर्देशन पत्र क्रय एवं जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद शनिवार को 21 अक्टूबर को प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी, तदुपरांत सोमवार 23 अक्टूबर को अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में वोटिंग की तिथि आयोग द्वारा 07 नवम्बर मुकर्रर की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close