Assembly Election 2023- चुनाव कार्य में लापरवाही , कलेक्टर ने पांच शिक्षकों को किया निलंबित

Shri Mi
1 Min Read

Assembly Election 2023/ मुरैना। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर लापरवाही बरतना शिक्षकों को भारी पड़ गया। मुरैना कलेक्टर ने  5 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के क्रियान्वयन के लिये शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में ईव्हीएम, व्हीव्हीपेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Assembly Election 2023/प्रशिक्षण में 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिसका नोटिस जारी किया गया।

Assembly Election 2023/ नोटिस का जबाव संतोषजनक न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने पांचों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय कैलारस के एलडीएसी बृजराज सिंह सिकरवार, शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय दत्तपुरा मुरैना के प्रभारी शिक्षक हेमन्त सिंह परमार, शासकीय प्राथमिक विद्यालय कैमरा मुरैना के प्रभारी शिक्षक जयपाल सिंह, माध्यमिक शिक्षण संस्था शासकीय हाईस्कूल केंथोदा मुरैना के माध्यमिक शिक्षक राजवीर अग्निहोत्री और शासकीय प्राथमिक विद्यालय जल का नगरा अम्बाह के प्रभारी शिक्षक जितेन्द्र करोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संबंधित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close