Assembly Election 2023- भाजपा के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक का इस्तीफा

Shri Mi
2 Min Read

Assembly Election 2023/मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण के बाद भारतीय जनता पार्टी में विरोध और बगावत थमने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, टीकमगढ़ से पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी पार्टी छोड़ दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

Assembly Election 2023/दरअसल, राज्य में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होना है और इसके लिए भाजपा अपने 228 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। पार्टी के फैसले से बड़ी संख्या में कई नेता और कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं, लिहाजा वे पार्टी से ही इस्तीफा दे रहे हैं।

भिंड के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ तमाम पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले उनके बेटे ने भी पार्टी छोड़ दी थी और वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

इसी तरह टीकमगढ़ जिले के पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में कहा है कि टिकट वितरण में सर्वे और कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है, जिससे मैं व्यथित हूं, इसलिए सभी दायित्व से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

Assembly Election 2023/राज्य के कई हिस्सों में टिकट वितरण के बाद से लगातार विरोध-प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं और तमाम जिम्मेदार नेता अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close