CG ELECTION NEWS:बेलतरा सीट पर नए समीकरण के संकेत,पहले बीजेपी की “लीड” से अधिक वोट ले चुके इस कांग्रेस दावेदार के समर्थकों ने झलक दिखला दी..

Chief Editor
5 Min Read

CG ELECTION NEWS:बिलासपुर । बिलासपुर शहर से सटे बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार के नाम का एलान होने के बाद इस बार भी नए समीकरण के संकेत मिलने लगे हैं। इस इलाक़े के कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के समर्थकों की भीड़ ने इतवार को इसकी झलक दिखला दी है। इस मौक़े पर लोगों ने जिस तरह कांग्रेस उम्मीदवार को बाहरी क़रार देते हुए अपनी नाराज़गी जताई है और त्रिलोक श्रीवास के मैदान में उतरने के संकेत दिए हैं, उससे कांग्रेस के लिए दिक़्कत खड़ी हो सकती है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

त्रिलोक श्रीवास ने इतवार को बेलतरा इलाक़े में अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई । जिसमें बेलतरा सीट से कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास एवं उनकी धर्मपत्नी को टिकट नहीं मिलने पर समर्थकों ने नाराज़गी ज़ाहिर की । मीटिंग के बाद ज़ारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया और वर्तमान परिस्थितियों पर कार्यकर्ताओं का विचार मांगा। जिस पर उपस्थित बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम ,मोहल्ले और नगर निगम के वार्ड के हजारों जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों ,कर्मचारी संगठनों ,युवा- महिला और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने जन भावनाओं के अनुरूप क्षेत्रीय और सक्रिय जीतने वाले प्रत्याशी के रूप में त्रिलोक चंद्र श्रीवास को चुनाव लड़ने हेतु अपनी राय प्रकट की । इस मौक़े पर त्रिलोकचंद श्रीवास ने कहा कि पांचवीं बार कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है ।कांग्रेस पार्टी ने तय किया था कि जीतने वाले उम्मीदवार, स्थानीय और सर्वे के आधार पर टिकट दिया जाएगा।लेकिन जिन्हे टिकट दी गई है,वो व्यक्ति क्षेत्र  का है ही नहीं और उनका सर्वे में कहीं दूर-दूर तक नाम नहीं है ।किसी भी क्षेत्रीय व्यक्ति को टिकट दिया जाता तो वे और उनके पूरे समर्थक उसका समर्थन करते ।परंतु बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को लाकर थोप दिया गया है । जिससे पूरे क्षेत्र में नाराजगी है एवं असंतोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेंगे और जन भावनाओं के अनुरूप हो सकता है वे चुनाव मैदान में भी चुनाव लड़े । अभी त्रिलोक श्रीवास् ने अंतिम  फैसला नहीं लिया है । उन्होंने कहा कि शीघ्र दो-चार दिन के अंतर्गत और चिंतन मनन कर निर्णय सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

विज्ञप्ति में दावा किया गया ङै कि  इस अवसर पर अल्प समय में 3000 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित होकर त्रिलोक श्रीवास की जमीनी ताकत का अहसास कराए हैं । त्रिलोक श्रीवास समर्थकों के इस रुख़ से बेलतरा इलाक़े में एकबार फ़िर नए समीकरण बनने के संकेत मिल रहे हैं। गौरतलब़ है कि त्रिलोक श्रीवास पिछले काफ़ी समय से बेलतरा सीट से कांग्रेस टिकट की दावेदारी करते रहें हैं। 2013 के चुनाव में वे समाजवादी पार्टी की टिकट पर सायकल छाप से मैदान में उतरे भी थे । उस समय त्रिलोक श्रीवास को 8,359 वोट मिले थे । इस चुनाव में 6.63 फ़ीसदी वोट लेकर त्रिलोक श्रीवास ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई थी । 2013 का यह ऐसा चुनाव था, जिसमें बीजेपी के बद्रीधर दीवान को 50,890 वोट मिले थे । कांग्रेस के भुनेश्वर यादव ने 45,162 वोट हासिल किए थे ।इस तरह 5,728 वोट से बीजेपी की जीत हुई थी और त्रिलोक श्रीवास को बीजेपी की इस लीड से अधिक 8 हज़ार से अधिक वोट मिले थे । बीजेपी और कांग्रेस के वोट में 4.55 फ़ीसदी वोट का अंतर था और त्रिलोक श्रीवास के हिस्से में 6 फ़ीसदी से अधिक वोट आए थे । इस गणित को आसानी से समझकर नए समीकरण का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। त्रिलोक श्रीवास इसमें किस तरह की भूमिका निभाएंगे और उनका आख़िरी फ़ैसला क्या होगा – यह जानने के लिए आने वाले दिनों का इंतज़ार करना ही बेहतर है

close