शिक्षक हड़ताल पर बड़ी ख़बरः प्रशासन ने बातचीत के लिए फेडरेशन को बुलाया, सहमति के आसार

Chief Editor
1 Min Read

रायपुर । राज़धानी में चल रही शिक्षकों की हड़ताल को सिलसिले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है । ज़िसके मुत़ाब़िक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के डेलिगेशन को मुख्य सचिव आलोक शुक्ला, शिक्षा सचिव  कमलप्रीत सिंह व कमेटी ने मिलने को बुलाया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद मुख्यमंत्री से मुलाकात संभव है। जहां मांगों पर सहमति बन सकती है ।  फेडरेशन का डेलीगेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ,उपाध्यक्ष व वसंत कौशिक ,अश्वनी कुर्रे के नेतृत्व में धरना स्थल बूढ़ा तालाब  से रवाना हो गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मालूम हो कि सहायक शिक्षक फेडरेशन  का आज राजधानी रायपुर में पांचवा दिन है । विगत 7 दिन से सहायक शिक्षक वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। ज़िससे शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। वही सरकार भी दबाव में थी । संभवत आज मुलाकात के बाद सरकार सहायक शिक्षक फेडरेशन की शर्ते मानने को तैयार हो जाए और आंदोलन स्थगित हो जाए ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।


close