Recruitment: शिक्षकों की भर्ती के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Shri Mi
2 Min Read

Recruitment Notification : मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए ​बहुत महत्वपूर्ण सूचना जारी हुई है। दरअसल माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस साल 25 अप्रैल 2023 को किया जाएगा। इससे पहले MPPEB MPTET के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहां पाठ्यक्रम के लिंक उपलब्ध कराई जा रही है।

.

जरूरी जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाना है।

इसके लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी के ऑफिसियल लिंक पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

30 जनवरी से माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन भरने लिंक एक्टिव किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को ₹600 आवेदन शुल्क लगेंगे।

एससी, एसटी ओर निशक्त जन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए निर्धारित किया गया है।

MPPEB Recruitment 2023 Notification : परीक्षा संबंधी जानकारी
माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को दो पालियों में किया जाएगा।
पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 से 11:00 तक आयोजित की जाएगी।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:30 तक आयोजित की जाएगी।
पहली पाली के लिए उम्मीदवारों को 8:00 बजे तक सेंटर पहुंचना अनिवार्य होगा।
वहीं दूसरी पारी के लिए दोपहर 1:00 बजे तक उम्मीदवारों को सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।
पहली बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग को शामिल किया गया है।
नियम के तहत हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित होंगे।
4 प्रश्नों के गलत उत्तर पर एक अंक काटा जाएगा।
शिक्षक पात्रता परीक्षा की वैधता आजीवन रहेगी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close