Bilaspur News: राहुल गांधी की सभा को देखते हुए पुलिस ने जारी किया रूट डायवर्सन चार्ट

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर। राहुल गांधी के बिलासपुर आगमन को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्सन चार्ट जारी किया है। 25 सितंबर को तखतपुर विधानसभा के भरनी परसदा में सभा का आयोजन किया गया है। जिसमें भीड़ रहने के चलते ट्रेफिक बाधित होने से रोकने के लिए डायवर्सन चार्ट जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

1– ग्राम पोड़ी मोड़ डायवर्सन(कोटा रोड):– कोटा से तखतपुर एवं उसलापुर–बिलासपुर की ओर जाने वाले यहां से क्रमशः दाएं ओर और बाएं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर तखतपुर एवं उसलापुर–बिलासपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

2– ग्राम काठाकोनी मोड़ डायवर्सन ( तखतपुर रोड़)– तखतपुर से कोटा की ओर जाने वाले यहां से बाएं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

3– कोटा मोड़ तिराहा ( कानन पेंडारी मार्ग):– यहां से कोटा की ओर जाने वालों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। जो आगे परिवर्तित मार्ग काठकोनी मोड़ से कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

4– उसलापुर बस्ती मोड़ ( हाफा रोड़):– कोटा की ओर जाने वाली इस परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर हाफा–पोड़ी मोड़ होकर आवागमन कर सकेंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close