30 सितंबर को प्रधानमंत्री का बिलासपुर दौरा,प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा:दानिश अली मामले में होगी करवाई,33% पर दिया यह जवाब

Shri Mi
6 Min Read

बिलासपुर।30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आएंगे। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन रैली जशपुर और दंतेवाड़ा से निकली है। रैली का समापन बिलासपुर में होना है। प्रधानमंत्री रैली का स्वागत करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही साइंस कॉलेज विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दिया। 

       छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पत्रकारों से रूबरू होने से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक किया।

इस दौरान उन्होंने सभी से 30 सितंबर को प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए खुला संवाद किया। बैठक के बाद पत्रकारों से हो माथुर ने बताया कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं में एक नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर आएंगे। प्रधानमंत्री विशाल सभा को साइंस कॉलेज मैदान में संबोधित करेंगे इस दौरान जिले के संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता और आम जनता भी उपस्थित रहेगी। 

 कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ओम माथुर को पत्रकारों के सवालों का सामना करना पड़ा। संसद में रमेश बिधूड़ी की तरफ से सांसद दानिश अली को जातिगत गालिया दी गयी है। ऐसे में मुसलमान प्रधानमंत्री का स्वागत किस तरह करे। सवाल पर ओम माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे किसी भी अभद्र भाषा या टिप्पणी का विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधियों को शब्दों की गरिमा का ध्यान रखा जाना चाहिए । चूंकि मामला भारतीय जनता पार्टी के सांसद का है इसलिए पार्टी इस पर विचार कर रही है।

सरकार की तरफ से इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की प्रक्रिया नहीं आई है के सवाल पर वह माथुर ने कहा कि सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है मामला पार्टी का है और राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कारण बताओं नोटिस भी जारी कर दिया है।

महिला विधायक दोनों सदन में पारित कर दिया गया है यह देव कानून नहीं बना है फिर भी क्या भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33% आरक्षण देगी। सवाल पर माथुर ने कहा  कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से महिलाओं को पार्टी में महत्व दिया है वह विराम सबसे ज्यादा टिकट देने का काम भारतीय जनता पार्टी ही करती है पूर्वी राम निश्चित रूप से महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टिकट दिया जाएगा। 

प्रत्याशी चयन के सवाल माथुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जीतने वाले दावेदार को ही टिकट देगी। क्या इसमें हरने वाले प्रत्याशियों को भी मौका मिलेगा सवाल पर वह माथुर ने कहा कि हम जितने वाले प्रत्याशी को टिकट देंगे। 

 प्रत्याशी घोषित किए जाने की देरी पर उन्होंने कहा कि सारे प्रत्याशियों की सूची तैयार है हम केवल चुनाव समिति की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि पार्टी ने अभी तक 21 नाम का एलान किया है । प्रत्याशियों के नाम मे किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं होगा। 

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी कितने सीटों पर जीत रही है। जीत का आंकड़ा क्या होगा।  माथुर ने कहा कि आंकड़ों की भविष्यवाणी की जिम्मेदारी हमने पत्रकारों को दे दिया है । लेकिन इतना निश्चित है कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रही है। 

21 नाम की सूची प्रकाशित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दूसरी या तीसरी सूची जारी नहीं किया है। क्या किसी प्रकार का डर है। प्रदेश प्रभारी और माथुर ने बताया कि डर का सवाल ही नहीं उठाता है। 21 के अलावा हमारी सूची तैयार हो चुकी है पूरी राम हम तो आचार्य संहिता का इंतजार कर रहे हैं पूर्वी राम समय पर सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

     राहुल गांधी का 25 सितंबर को बिलासपुर दौरा है । इसमें भारतीय जनता पार्टी के नेता भी शामिल होंगे । सवाल करो माथुर ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में विधायक और नेता शामिल होंगे ही ।

जैसे कि रायगढ़ में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने शिरकत किया। इसी तरह रायपुर में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी शामिल हुए । राहुल दौरे को लेकर माथुर ने दोहराया कि लोकतंत्र है सभी को आने-जाने का कार्यक्रम करने का अधिकार है।

 प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल तथा जिला भाजपा अध्यक्ष रामदेव कुमावत भी मौजूद रहे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close