लंदन की फ्लाईट पकड़ने से पहले…बिलासपुर पुलिस ने पकड़ लिया..इंदिरा गांधी एअरपोर्ट में ऐसे पकड़ाया..रोजवैली का नटवरलाल

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—तोरवा पुलिस ने नामचीन चिटफण्ड कम्पनी रोजवैली के डायरेक्टर को लंदन भागने के पहले ही इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल एअर पोर्ट से गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। आईपीसी की धारा 420, 34 और निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय के हवाले किया गया है। आरोपी प्रसाद बनर्जी हाईलेण्ड पार्क कलकत्ता पश्चिम बंगाल का रहने वाला है
तोरवा पुलिस ने मशहूर चिटफण्ड कम्पनी रोजवैली के फरार डायरेक्टर प्रसाद बनर्जी को इन्दीरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी की लगातार पता साजी की जा रही थी। विदेश भाग जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस कप्तान के प्रयास से आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। 
 राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तोरवा थाना में अलग अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज है। इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी प्रसाद बनर्जी भारत छोडकर विदेश यानि लंदन  भागने की फिराक में है। आरोपी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यू.के. की फलाईट का इंतजार कर रहा था।  इसी दौरान इमिग्रेशन डिपार्टमेंट दिल्ली ने आरोपी को पकड़ा। माम्ले की जानकारी पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह तक पहुंची। पुलिस कप्तान के निर्देश पर विशेष टीम को दिल्ली भेजा गया। आरोपी को गिरफतार कर बिलासपुर लाया गया है। 
लुक आउट नोटिस का कमाल..इन्हें पकड़ा गया है
राजेन्द् जायसवाल ने बतााय कि इसके पहले ही चिटफण्ड कमप्नी के फरार डायरेक्टरों को देश के अलग अलग एअरपोर्ट से गिरप्तार बिलासपुर लाया गया है। रतनपुर  पुलिस ने फरार डायरेक्टर सिकंदर सिंह ढिल्लन को इंदिरा गांधी एअरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सिकंदर ढिल्लन रोपड पंजाब का रहने वाला है।
 इसी तरह तोरवा पुलिस ने इसके पहले कोलकाता निवासी आरोपी अभिजीत दत्ता को नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कलकत्ता से गिरफ्तार किया है। महिला थाना में दर्ज आईपीसी की धारा 498 (ए) 34 के आरोपी रविशंकर श्रीनिवास दीनवाही  निवासी विशाखापट्टनम को दिल्ली एअरपोर्ट से पकड़ा गया है।  जबकि एसटी / एससी एक्ट के आरोपी रामजीत सिंह को को भी इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से  गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है।
close