RDCA में बिलासपुर की विशाल पारी…ब्लू को मिली ठोस शुरूआत..गगनदीप ने 5 विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर धकेला

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर—रायपुर स्थित आरडीसीए मैदान सीनियर इंटर डिस्कट्रिक्ट एलिट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता भिलाई स्टील प्लान्ट और बिलासपुर ब्लू के बीच खेला जा रहा है। बीएसपी के कप्तान ने टास जीतकर गेंदवाजी का फैसला किया। बिलासपुर ब्ल्लू के बल्लेबाज आशीष पांडेय ने नाबाद शतकीय पारी  खेलकर टीम को ठोस शुरूआत दिया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनतर तले आयोजित आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलिट ग्रुप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर स्थित आरडीसीए के मैदान में बिलासपुर ब्लू बनाम भिलाई स्टील प्लांट के बीच खेला जा रहा है। शनिवार को बीएसपी के कप्तान अमनदीप खरे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बिलासपुर ब्लू को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। 
बिलासपुर के बल्लेबाजों ने ठोस शुरूवात करते हुए पहले दिन 90 ओव्हर में 6 विकेट पर 273 रन समेटा है। पहले विकेट के लिए अभिजित टाह और अशीष पांडेय ने 79 रनो की साझेदारी किया।  अशीष पांडेय ने नाबाद 268 गेंदों में 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 126 रन बनाया। अभिजित टाह ने 56 रन मोहम्मद इरफान ने 43 रनो का योगदान दीया। परिवेश धर नाबाद 7 रनो पर आशीष का साथ मैदन में जमे हैं। बीएसपी की तरफ से जिवेश बुट्टे, मनराज ढिल्लन ने दो दो विकेट लिए हैं। साहिल शेख को एक विकेट हासिल हुआ है। 
गगनदीप को मिले पांच विकेट
एक अन्य मैच राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में रायपुर और दुर्ग के बीच खेला जा रहा है। रायपुर के कप्तान अनुज तिवारी ने टॉस जीतकर दुर्ग को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया। दुर्ग ने 34.4 ओवर में 108 रन बनाकर आउट हो गय। दुर्ग की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए आदित्य सिंह ने 28, आनंद राव 27 और अभिषेक साहू ने 20 रनो का योगदान दिया।
रायपुर की तरफ से गगनदीप सिंह ने 5 विकेट, अशीष चौहान ने 3 और दो विकेट उत्कर्ष तिवारी ने लिया। रायपुर ने बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन की समाप्ति पर 42 ओवर में 5 विकेट पर  204 रन बना लिए हैं। रायपुर की तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए प्रतीक यादव ने 62,किवनुर छाबड़ा ने 57 और अनुज तिवारी ने 43 रनो का योगदान दिया।
दुर्ग के गेंदवाज राजा कुर्रे, आकाश सक्सेना करण दावड़ा, जीतेश कुमार वर्मा अभीषेक साहू ने एक एक विकेट चटकाए। पहली बार में रायपुर टीम ने 96 रनो को बढ़त मिल गयी है। दोनो मैच की जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दिया।
close