BJP MP List: पार्टी ने उन पांच स्थानों पर चेहरों को बदला,जहां के सांसद विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हो चुके

Shri Mi
1 Min Read

BJP MP List।भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। जबकि छह सांसदों के टिकट काटे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

BJP MP List।इस सूची पर गौर करें तो पार्टी ने उन पांच स्थानों पर चेहरों को बदला है, जहां के सांसद अभी हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित हो चुके हैं।

पार्टी ने जबलपुर से आशीष दुबे, मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर, सीधी से डॉ. राजेश मिश्रा, दमोह से राहुल लोधी और होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने छह सांसदों के टिकट काटे हैं और इन स्थानों में ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, सागर से लता वानखेड़े, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान, भोपाल से आलोक शर्मा और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव हारने वाले दो सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। सतना से गणेश सिंह और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते को उम्मीदवार बनाया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close