बीजेपी ने राज्यसभा के लिए चार और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।बीजेपी ने यूपी से राज्य सभा के बाक़ी बचे दो उम्मीदवारों का भी सोमवार देर रात एलान कर दिया. पार्टी ने जिन्हें टिकट दिया है वे दोनों नाम बड़े चौंकाने वाले हैं. जिनके नाम की दूर दूर तक चर्चा नहीं थी, उन्हें बीजेपी आलाकमान ने टिकट दे दिया है. मिथिलेश कुमार यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. दलित नेता हैं. वे समाजवादी पार्टी के लोकसभा सासंद भी रह चुके हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनकी पत्नी शकुंतला देवी भी समाजवादी पार्टी से दो बार विधायक रह चुकी है. पिछले लोकसभा चुनाव के समय मतलब 2019 में वे बीजेपी में चले आए थे.  पार्टी ने अब तक जो छह नेताओं को उम्मीदवार बनाया था उनमें एक भी दलित नहीं था. लेकिन समाजिक समीकरण के तहत पार्टी ने एक दलित चेहरे को राज्यसभा चुनाव में उतार दिया है.

राज्यसभा चुनाव के लिए सभी 8 उम्मीदवारों की लिस्ट

लिस्ट में दूसरा नाम डॉक्टर के लक्ष्मण का है. वे तेलंगाना राज्य से आते हैं. वहां वे दो बार विधायक भी रहे. लक्ष्मण तेलंगाना में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. केंद्रीय गृह मंत्री के पसंद के नेता माने जाते हैं. अभी वे पार्टी में OBC मोर्चा के अध्यक्ष भी हैं. बीजेपी ने यूपी से राज्यसभा चुनाव के लिए सभी 8 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पहली किस्त में 6 नाम की एलान हुआ था. सुरेन्द्र नागर को छोड़ कर पार्टी ने किसी के इस बार राज्यसभा चुनाव के लिए रिपीट नहीं किया है. संजय सेठ, शिव प्रताप शुक्ल, ज़फ़र इस्लाम और जय प्रकाश निषाद को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close