Board Exam 2024: विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर की चर्चा

Shri Mi
2 Min Read

Board Exam 2024/  जिले के विद्यार्थियों के बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने एवं मेरिट सूची में जिले के छात्र छात्रों को शामिल करने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर रोहित व्यास, संयुक्त संचालक हेमंत उपाध्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के निर्देशन में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इस कार्यक्रम की कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज द्वारा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के समस्त छात्र छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा गया कि आप सभी लोग ईमानदारी से मेहनत करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं

Join Our WhatsApp Group Join Now

Board Exam 2024/अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कोई भी कार्य को करने में आप सफल जरूर होंगे, उनके द्वारा सभी छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करने हेतु विभिन्न प्रकार के टिप्स एवं उदाहरण द्वारा समझाया एवं बताया गया बच्चों के हौसला अफजाई करते हुए अपने घर परिवार, समाज का नाम रोशन करने की बात कही गई।

इस कार्यक्रम की आयोजन होने से सभी छात्राओं में काफी उत्साह का संचार देखा गया।Board Exam 2024

छात्रों ने संकल्प भी लिया की हम लोगों के द्वारा परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने की पूरी कोशिश की जाएगी, छात्रों के संबोधन के पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी शैक्षणिक स्टाफों की एक आवश्यक बैठक कर परीक्षा की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई एवं साफ सुथरा परीक्षा कराने, शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने हेतु कमर कसने की बात की गई।

कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य शिव सिंह, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती डीके राजवाड़े, सुदीप शर्मा, राजेश कुमार चौधरी, प्यारेलाल जगत, मुनेश साहू, अजय यादव, रामधन सिंह विजय आर्मी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सुदीप कुमार शर्मा द्वारा किया गया।Board Exam 2024

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close