Budh Grah: व्यापार और नौकरी में तरक्की के लिए बुधवार को करें ये उपाय

Shri Mi
3 Min Read

Budh Grah: ज्योतिष को जानने वाले लोगों को ये पता होगा कि अगर कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है तो आपको व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने में देरी नहीं लगती. जिन लोगों की कुंडली में बुध अशुभ स्थिति में विराजमान होते हैं उन्हें कुछ उपाय करने से लाभ मिलता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

25 जुलाई 2023 को बुध का सिंह राशि में गोचर हुआ है. ऐसे में अगर आप इस समय बुध के उपाय करते हैं तो इससे ना सिर्फ आपको फायदा होगा बल्कि आमदनी में बढ़ोतरी होगी, रुतबा बढ़ेगा और समाज में आपकी स्थिति और मजबूत होगी. तो आइए नौकरी और व्यापार में तरक्की दिलाने वाले बुध के उपाय जानते हैं.

बुध मंत्र जाप: रोज़ाना “ॐ बुधाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. यह मंत्र बुध ग्रह के प्रभाव को सुधारने में मदद करता है. बुध देव की पूजा और उपासना करें. इससे मानसिक स्थिरता मिलती है और बुध ग्रह का प्रभाव बेहतर होता है. बुध ग्रह के शुभांक से गायत्री मंत्र का जाप करने से भी फायदा मिलता है.

बुधवार को इस रंग के कपड़े पहनें: बुध का प्रिय रंग हरा होता है. इसलिए हरे रंग के वस्त्र पहनने से बुध ग्रह का प्रभाव मजबूत होता है.

Budh Grah/बुध का दान: बुध को भट्ट, हरे चने, पनीर, चावल, पुदीना और ताम्बुल दान करना बुध ग्रह के प्रभाव को शुभ कर सकता है.

सुर्योदय के समय पूजा: सुबह सूर्योदय के समय बुध ग्रह की पूजा करें और उसके दिए ज्ञान और बुद्धि की शक्ति के लिए आभार प्रकट करें.

बुधवार का व्रत: बुधवार को बुध व्रत रखें और उस दिन बुध देव की पूजा करें. बुध ग्रह की शक्ति के लिए सरस्वती माता की पूजा और उपासना करें इससे भी लाभ मिलेगा.

Budh Grah/बुद्धि स्तोत्र: बुद्धि स्तोत्र का पाठ करना बुध ग्रह की शक्ति को बढ़ाता है. अगर आप इस पाठ को हर बुधवार करते हैं तो इससे सुख समृद्धि आती है. आपको बुद्धि मिलती है कि आपको आगे जीवन में कैसे कदम आगे बढ़ाना है.

ये उपाय आपके करियर में समृद्धि और सफलता के लिए सहायक हो सकते हैं, लेकिन सीजी वाल इसकी पुष्टी नहीं करता.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close