Family Courts Order-हाईकोर्ट ने 2 साल के बच्चे की कस्टडी मां को देने के फैमिली कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा

Shri Mi
2 Min Read

Family Courts Order/नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने दो साल के बच्चे की कस्टडी उसके पिता को देने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कम उम्र को देखते हुए बच्चे के हित में महीने में दो बार रात में रूकने की इजाजत दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और नीना बंसल कृष्णा की पीठ ने बच्चे की मां को कस्टडी देने के फैमिली कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। पीठ ने फैमिली कोर्ट के अप्रैल 2023 के आदेश को चुनौती देने वाली पिता की अपील को खारिज कर दिया, जिसमें मां को कस्टडी देने का आदेश दिया गया था।

पिता का तर्क इस दावे पर आधारित था कि जब बच्चा सिर्फ तीन महीने का था तो मां ने बच्चे को छोड़ दिया था। वह अपना वैवाहिक घर छोड़कर चली गई थी। तब से ही वह बच्चे की देखभाल कर रहा था।

हाईकोर्ट ने इन तथ्यों और मामले से जुड़ी परिस्थितियों पर ध्यान दिया और मां को कस्टडी देने के फैमिली कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। महिला ने दावा किया कि जनवरी 2022 में उस व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा उसका शारीरिक शोषण किया गया था।

Family Courts Order/महिला ने आगे आरोप लगाया कि पिछले साल मार्च में, व्यक्ति और उसके परिवार ने बच्चे को उसके माता-पिता के घर से जबरन छीन लिया था। इसके बाद महिला ने अपने बेटे की कस्टडी की मांग करते हुए फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close