पुरानी पेंशन के लिए प्रथम नियुक्ति से अर्हतादायी सेवा की गणना करने वित्त विभाग को सौपा ज्ञापन

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में सचिव वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन के नाम मांग पत्र स्टॉफ आफिसर वित्त विभाग राज देव राम लकड़ा को सौंप कर प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्हकारी (अर्हतादायी) सेवा की गणना पेंशन के लिए करने की मांग की।1, छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक /पंचा/पंग्राविवि/22/2011/1096 रायपुर दिनांक 02/11/2011 के तहत 01 अप्रैल 2012 से पंचायत संवर्ग के शिक्षकों (शिक्षा कर्मियों) के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू कर कटौती प्रारंभ किया गया है।वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय, दाऊ कल्याण सिंह भवन, रायपुर के अधिसूचना क्रमांक 977/सी–761/वि/नि/चार/04 रायपुर दिनांक 27 अक्टूबर 2004 द्वारा 1/11/2004 अथवा इसके पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए एक नई परिभाषित अंशदान पेंशन योजना लागू किया गया है। अतः 1/11/2004 के पूर्व नियुक्त (जिस समय 1976 का पेंशन नियम प्रचलित था) शिक्षा कर्मियों (वर्तमान पद एल बी शिक्षक संवर्ग ) को उनके प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्हकारी (अर्हतादायी) सेवा की गणना पेंशन के लिए किया जावे ताकि उनका भी सेवानिवृत्ति पर 50 % पेंशन निर्धारण हो सके तथा 1 /11/2004 से 31/03/2012 तक नियुक्त शिक्षकों की एन पी एस कटौती नही की गई है, उपरोक्त अवधि में नियुक्त शिक्षक संवर्ग (शिक्षा कर्मी) को भी प्रथम नियुक्ति तिथि से अर्हकारी (अर्हतादायी) सेवा की गणना पुरानी पेंशन के लिए किया जावे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

2 – दिनांक 1/1/1996 से प्रभावशील पुनरीक्षित वेतनमानों में प्राप्त वेतन के आधार पर पेंशन, पेंशन नियम 1976 में परिभाषित अनुसार 33 वर्ष की अर्हकारी सेवा होने पर 50 % पेंशन निर्धारण का प्रावधान है, कम सेवा होने पर अनुपातिक पेंशन प्राप्त होगी, चूंकि भर्ती की आयु पुरूष के लिए अधिकतम 35 वर्ष व महिला के लिए अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित होने के कारण 33 वर्ष अर्हकारी सेवा पूर्ण कर पाना अनेक कर्मचारियों के लिए संभव नही है अतः निवेदन है कि 33 वर्ष अर्हकारी सेवा के स्थान पर 25 वर्ष अर्हकारी सेवा होने पर 50 % पेंशन निर्धारण का प्रावधान करने का मांग किया गया है।

ज्ञापन सौपने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश संजोयक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य,प्रदेश संयुक्त सचिव आयुष पिल्ले, रायगढ़ जिलाध्यक्ष नेतराम साहू, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा, नंदकुमार साहू, आईटी सेल प्रभारी प्रदीप वर्मा, किशन देशमुख, संदीप साहू शामिल थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close