चप्पल ने खोल दिया आस्तिक चोर का रहस्य..जब साथी ने बताया राज..तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)—बीती रात एक साथ टिकरीपारा में 6 मंदिर में हुई चोरी मामले को तखतपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। 9 घंटे के अन्दर ही  ताबड़तोड़ कार्रवाई कर आरोपी को चोरी के सामान के साथ धर दबोचा है।
 
                तखतपुर पुलिस ने बीती रात टिकरीपारा में एक साथ 6 मंदिरों को निशाने बनाने वाले आरोपी को धर दबोचा है। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 9 घन्टे के अन्दर ना केवल आरोपी को गिरफ्तार किया है। बल्कि चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
 
 
            पुलिस जानकारी अनुसार जितेन शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीती रात्रि टिकरी पारा के मंदिर में चोर ने दान पेटी मुकुट घंटी समेत अन्य सामग्री की चोरी हुई है।  सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मंदिर के सामने एक चप्पल बरामद किया गया। डॉग के सहारे पुलिस टीम चोर तक पहुंच गयी।
 
              पुलिस ने चोर के पास से  घंटी दान पेटी त्रिशूल नाग और अन्य सामान को बरामद किया है। आरोपी का नाम जुगल सूर्यवंशी है। आजाद नगर का रहने वाला है। पुलिस ने सामान बरामद करने और पूछताछ के बाद आईपीसी की धारा 457 380 के तहत अपराध दर्ज किया है।
 
           मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी एसआर साहू सालिकराम राजपूत 112 के आरक्षक ओमकार राजपूत थाने में पदस्थ आरक्षक ओमकार राजपूत आकाश निषाद प्रीतम ध्रुव ,प्रकाश ठाकुर मनमोहन कोसले राकेश भारद्वाज और पंकज यादव की अहम भूमिका रही।
 
चप्पल से मिला सुराग
 
        जानकारी के अनुसार आरोपी जुगर सूर्यवंशी बीती रात अपने साथी मनीष सूर्यवंशी के साथ खाना खाने ढाबा गया था। इसके बाद 1 बजे  सीधे टिकरीपारा गया। हनुमान मंदिर में चोरी करते वक्त आरोपी ने चप्पल को बाहर उतार दिया। चोरी के बाद चप्पल पहनना भूल गया। और फिर पुलिस टीम चप्पल के सहारे पतासाजी कर मनीष को उठाकर लायी। पूछताछ के दौरान मनीष ने बताया कि बीती रात उसकी जुगर ले गया था। पुलिस ने फिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close