CBSE CTET- CTET 2023 की आंसर-की जारी, ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति

Shri Mi
2 Min Read

CBSE CTET, sarkari result/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है. साथ ही ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैन की गई काॅपियां भी जारी की गई हैं. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी आंसर-की को चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 अगस्त 2023 को देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया गया था.

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी प्रोविजनल आंसर-की पर अभ्यर्थी 18 सितंबर 2023 रात 12 बजे से पहले तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने वाले कैंडिडेट्स को प्रति प्रश्न 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इस पर मिली आपत्तियों के निस्तारण के बाद सीबीएसई फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी करेगा. CTET 2023 परीक्षा के अंक और पात्रता प्रमाण पत्र डिजिटल प्रारूप में डिजीलॉकर पर अपलोड किए जाएंगे.

ऐसे चेक करें आंसर-की/CBSE CTET, sarkari result

  • आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाए.
  • सीटीईटी 2023 आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करे.
  • आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • अब चेक करें और यदि आपत्ति हो तो दर्ज कराएं.

बता दें कि CTET 2023 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की गई थी . पेपर 1 कक्षा 1 से 5 के लिए और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए.CTET जुलाई 2023 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले कुल 29,03,903 उम्मीदवारों में से, 15,01,719 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए पंजीकरण कराया और 14,02,184 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए पंजीकरण कराया था. CTET 2023 परीक्षा 136 शहरों में 3,121 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एग्जाम में कुल 80 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close