केंद्र ने चना दाल का नया ब्रांड लांच किया,जाने कीमत

Shri Mi
1 Min Read

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को ‘भारत दाल’ ब्रांड नाम के तहत चना दाल लांच किया। इसके एक किलोग्राम पैक की कीमत 60 रुपये है जबकि 30 किलोग्राम पैक 55 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिल्ली-एनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) के खुदरा आउटलेट पर इसकी बिक्री की जाएगी।’भारत दाल’ की शुरूआत लोकसभा चुनाव से पहले सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र द्वारा उठाया गया एक कदम है।

चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग नेफेड द्वारा दिल्ली-एनसीआर में अपनी खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार और सफल के आउटलेट के माध्यम से वितरण के लिए की जाती है।

इस व्यवस्था के तहत, चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों और उनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों के माध्यम से वितरण के लिए भी उपलब्ध कराई जाती है।

चना भारत में सबसे अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाला दलहन है और पूरे देश में कई रूपों में इसका सेवन किया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close