Mungeli: 100 बिस्तर मातृ व शिशु चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव की हुई शुरूआत

Shri Mi
1 Min Read

Mungeli ।जिला चिकित्सालय परिसर स्थित 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव की शुरूआत हो गई है। कलेक्टर श्री राहुल देव ने सोमवार को मेटरनिटी आपरेशन थियेटर का शुभारंभ किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि पहले सिजेरियन प्रसव जिला अस्पताल के आपरेशन थियेटर में किया जाता था, लेकिन गर्भवती महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब 100 बिस्तर मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 07 अगस्त से सिजेरियन प्रसव की शुरूआत हो गई है।

इस दौरान एक सिजेरियन प्रसव भी किया गया, जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, डीपीएम गिरीश कुर्रे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ. एम. के. राय सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close