CG Assembly Election- छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस सरकार की उम्‍मीद, पढ़िये इतनी सीटों पर जीत का अनुमान

Shri Mi
2 Min Read

CG Assembly Election/नई दिल्ली। एबीपी-सीवोटर छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल के अनुसार, इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस को 54 सीटें मिलने का अनुमान है।पिछले विधानसभा चुनाव में 15 की तुलना में भाजपा के 35-41 सीटें जीतने का अनुमान है।कांग्रेस का वोट शेयर 2.5 प्रतिशत के बढ़ने का अनुमान है। इसका वोट शेयर 43.1 फीसदी से बढ़कर 45.6 फीसदी होने का अनुमान है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भाजपा को 41.1 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जो पिछले विधानसभा चुनाव के 33 फीसदी से 8.1 प्रतिशत अधिक है।

गौरतलब है कि अन्य श्रेणी के राजनीतिक दलों का वोट शेयर 23.9 फीसदी से घटकर 13.3 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इस प्रकार इसमें 10.6 फीसदी की गिरावट आयेगी।एबीपी-सीवोटर छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल के अनुसार, 48.8 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल राज्य में फिलहाल सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार हैं।

सर्वेक्षण में उनके पूर्ववर्ती भाजपा के रमन सिंह 23.7 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। टी.एस. सिंहदेव को 13 फीसदी और भाजपा के रमेश बैस को 1.2 फीसदी वोट मिले।एबीपी-सीवोटर छत्तीसगढ़ ओपिनियन पोल के अनुसार, बघेल छत्तीसगढ़ में सत्ता में वापसी के लिए तैयार हैं।

वह 90 सदस्यीय विधानसभा चुनावों में 48-54 सीटें जीतने के अनुमान के साथ सत्ता में वापसी करने के लिए तैयार हैं।सर्वेक्षण में सभी 90 विधानसभा सीटों के कुल 7,679 मतदाताओं की राय जानी गई।CG Assembly Election

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close