CG BJP – छत्‍तीसगढ़ पहुंचे पांच राज्‍यों के 57 विधायक

Shri Mi
2 Min Read

CG BJP/ रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के देश के ५ राज्यों से छत्तीसगढ़ पहुंचे 57 विधायकों का प्रवास प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ। वर्ग के विभिन्न सत्र में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और कार्यक्रम संयोजक अभय पाटिल (कर्नाटक) उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उद्घाटन सत्र में आए हुए विधायकों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष साव ने कहा कि भाजपा ने ‘एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र’ की दिशा में लगातार काम किया है। भाजपा के अलग-अलग राज्यों के 57 विधायक एक सप्ताह के लिए छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आए हुए हैं। उन्हें यहां एक-एक विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह तक रहकर काम करना है।

इससे एक तरफ प्रदेश के प्रवास पर आए विधायकों को यह जानने का अवसर मिलेगा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता किस तरह से काम करते हैं, किस प्रकार से संगठन की रचना है और किस तरह की राजनीति छत्तीसगढ़ में होती है? वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी विभिन्न राज्यों से पहुंचे विधायकों के अनुभव का लाभ मिलेगा, उन राज्यों में पार्टी की कार्यपद्धति, संगठन की रचना आदि से वे अवगत होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साव ने बताया कि इस एक सप्ताह के प्रवास के लिए सभी विधायकों के अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित हुए हैं, जिनमें प्रवास पर आए विधायक शामिल होंगे जिसका लाभ हम सभी को मिलेगा। इस दौरान बिहार, असम, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल से आए विधायकों के प्रवास के लिए विधायक रजनीश सिंह, रंजना साहू को प्रभारी और रामू रोहरा को सह प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक अभय पाटिल (कर्नाटक) ने प्रशिक्षण कर बताया कि उन्हें विभिन्न बिन्दुओं पर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पार्टी के विस्तार के लिए कार्य करना है ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close